आनंद हत्या कांड: आरोपियों को प्रोडॅक्शन वारंट पर लेकर हथियार व गाड़ी बरामद

Anand murder case: Arms, Car, Accused, Production Warrant

पुलिस ने आरोपियों को किया अदालत में पेश, अदालत ने भेजा जेल

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। अपराध जांच शाखा दो की टीम ने कारौर निवासी आनंद हत्याकांड के दो आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर वारदात में प्रयुक्त हथियार व गाडी बरामद की है। साथ ही आरोपियों से अन्य लूट की वारदातों का भी खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को जयपुर पुलिस की स्पैशल स्टाफ टीम ने गिरोह बंदी के मामले में गिरफ्तार किया था और आरोपी जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है।

रविवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर आरोपियों को सुनारियां जेल भेज दिया गया। अपराध जांच शाखा के उपनिरीक्षक जयबीर ने बताया कि आनंद हत्या कांड में आरोपी सोमबीर व राजकुमार को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर हासिल करके गिरफ्तार किया है।

चार डोगा बंदूक, छह कारतूस व स्कोरर्पियों गाडी की बरामद

आरोपियो ने वारदात में प्रयुक्त स्कोर्पियों गाड़ी को करनाल बाईपास दिल्ली के पास स्थित एक पार्किंग में खड़ा किया था। पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर पार्किंग से स्कोर्पियो गाड़ी सहित चार डोगा बंदूक व छह कारतूस भी बरामद किए है। वारदात में प्रयुक्त स्कोर्पियों गाड़ी को आरोपियों ने गुरुग्राम में सोहना रोड़ से पिस्तोल की नोक पर छीना था।

इसके अलावा आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनीपत में फारचूनर गाडी व पांच लाख रूपये, गुरूग्राम में इनोवा गाडी लूटने की वारदात भी कबूली की। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में सुनारियां जेल भेज दिया गया। दरअसल 27 अप्रैल को गांव कारौर के खेतों में आनन्द पुत्र छाजुराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस वारदात में शामिल रहे ज्यादातर आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।