खालिस्तान पर हथोड़ा, भागा भगोड़ा! अमृतपाल नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की फिराक में…

Amritpal-Singh

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के अमृतसर में जी-20 शिखर सम्मेलन संपन्न होने के एक दिन बाद पुलिस ने शनिवार को खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाते हुए अब तक कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने जालंधर जिले के शाहकोट-मलसियान रोड पर वारिस पंजाब दे के सात लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें:– अमृतपाल सिंह के साथियों के पास से 12 बोर के 193 कारतूस बरामद

राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक एक .315 बोर राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि अमृतपाल नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की फिराक में है और वह कनाडा के खालिस्तानियों के सम्पर्क में है।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: चाहल

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के पश्चात उत्पन्न हालात के मद्देनजर पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और लोगों मे विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से रविवार को शहर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस आयुक्त जालंधर कुलदीप सिंह चहल (आईपीएस), सुश्री वत्सला गुप्ता (आईपीएस), डीसीपी लोकल, आदित्य (आईपीएस), और आरएएफ कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, पैरा मिलिट्री फोर्स और कमिश्नरेट के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एक फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह फ्लैग मार्च शहर और पंजाब के लोगों के लिए एक संदेश है कि पुलिस हमेशा उनकी सेवा के लिए उपलब्ध है, माहौल पूरी तरह से शांत है, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आम लोगों को अपील की, ‘अफवाहों पर कतई विश्वास न किया जाए और पुलिस को अधिक से अधिक सहयोग दिया जाए। अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, ‘शरारती तत्वों और अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर भर में बड़ी संख्या में चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, बाहर से आने वाली कारों, बसों और अन्य वाहनों की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।