अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया

Amritpal Singh

चंडीगढ़। वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है। हरजीत सिंह और अमृतपाल सिंह के ड्राइवर ने जालंधर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इसके बाद हरजीत सिंह को डिब्रूगढ़ ले जाया गया। जालंधर के वरिष्ठ पुलिस कप्तान (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने रविवार रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया। एसएसपी ने बताया कि अमृतपाल सिंह की तलाश की जा रही है। पुलिस अब तक अमृतपाल सिंह के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है।

क्या है मामला

आपको बता दें कि इससे पहले अमृतपाल के 4 समर्थक दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह और अमृतपाल के कथित सलाहकार और फंड मुहैया कराने वाले प्रधानमंत्री बाजेका समेत असम के डिब्रूगढ़ भेजे जा चुके हैं। पुलिस अब तक 112 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। पंजाब सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं की अवधि 24 घंटे बढ़ा दी है और उन्हें मंगलवार दोपहर तक के लिए निलंबित कर दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।