Amritpal Singh के Father ने बता दिया भगोड़े बेटे का ठिकाना?

Amritpal-Singh-father

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के संचालक अमृतपाल की तलाश में पुलिस नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरत रही है। अमृतपाल सिंह के पिता (Amritpal father Tarsem Singh) का बड़ा बयान आया है। अमृतपाल सिंह के पिता ने कहा कि भागने को पुलिस द्वारा यह ड्रामा बनाया जा रहा है। उसको कभी किधर ले जाते है कभी किधर ले जाते हैं। अभी इनका गेम क्या है किधर से पकड़ना है या उसको मारना है कौन सी जगह उन्होंने फिक्स कर रखी होगी या उसको पकड़ लेंगे या कुछ भी करेंगे। पुलिस की स्टोरी पर हमको कोई यकीन नहीं है ये ही बात हाईकोर्ट ने कहा कि इतनी बड़ी फोर्स और एक आदमी कैसे निकल सकता है।

हथियारों संबंधी उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस मनगठंत कहानी बनाई जा रही है। अमृतपाल को बदनाम करने की योजना बनाई जा रही है। अमृतपाल के पिता ने कहा कि उनको अभी भी आशंका है कि अभी भी अमृतपाल पुलिस की कस्ट्रडी में है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की पत्नी पर जो भी आरोप लगे है उनमें कोई सच्चाई नहीं है। यह सब उन्होंने एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कही।

अमृतपाल की तलाश में नेपाल बार्डर पर कड़ी निगरानी

खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के संचालक अमृतपाल की तलाश में पुलिस नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरत रही है। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली पीसी मीना ने शनिवार को बताया कि खालिस्तान समर्थक को लेकर देशभर में अलर्ट जारी हो चुका हैं। इसके अंतर्गत पीलीभीत- नेपाल बार्डर पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा से लगे हजारा और माधोटांडा थाना क्षेत्र में पर चौबीस घंटे गहन निगरानी कराई जा रही है।

शुक्रवार से बार्डर क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिस कप्तानों को सतर्कता व चेकिंग के निर्देश दिए हैं। रामपुर जिला में बिलासपुर और पीलीभीत में पूरनपुर थाना क्षेत्र में अमृतपाल समर्थक चिन्हित कर सूची बनाई जा रही है। इन दिनों थाना क्षेत्रों पर विशेष निगरानी शुरू हो गई है। नेपाल सीमा खुली हुई है। आवाजाही पर कोई रोक नहीं है इसलिए आकस्मिक चेकिंग हर व्यक्ति की कराई जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।