आशीर्वाद योजना: संगरूर को 4.67 करोड़ रुपये जारी

Punjab Ashirwad Yojana
सांकेतिक फोटो

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पंजाब सरकार द्वारा सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में गरीब व जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को शादी मौके आशीर्वाद स्कीम के तहत दी जाती 51 हजार रुपये की माली मदद के तौर पर संगरूर जिले के लिए 4.67 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के निर्देशों अनुसार संगरूर के लिए जारी की गई राशि में अनुसूचित जातियों के लाभपात्रियों के लिए 2.93 करोड़ व पिछड़ी श्रेणियोंं और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लाभपात्रियों के लिए 1.74 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। Ashirwad Yojana

उपरोक्त जानकारी डिप्टी कमिशनर जतिन्द्र जोरवाल ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम (Punjab Ashirwad Yojana) के तहत संगरूर में 4.67 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है, जिस राशि से अनुसूचित जातियों के 575 लाभपात्रियों को लाभ मिलेगा और इसी तरह पिछड़ी श्रेणियों व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों से संबंधित 342 लाभपात्रियों को लाभ मिलेगा। जिला सामाजिक न्याय व अधिकारिता अधिकारी सुखसागर सिंह ने बताया कि प्राप्त हुई राशि डी.बी.टी. मोड द्वारा लाभपात्रियों के बैंक खातों में भेजी जा रही है और सरकार द्वारा बाकी रहते लाभपात्रियों को भी राशि जल्द ही जारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आशीर्वाद स्कीम (Punjab Ashirwad Yojana) के तहत अनुसूचित जाति/ईसाई बिरादरी की बेटियां, किसी भी जाति की विधवा महिलाओं की बेटियां, पिछड़ी श्रेणियों व आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों की बेटियों की शादी के समय और अनुसूचित जाति की विधवाओं/तलाकशुदा महिलाओं को उनकी फिर से शादी के लिए 51000 रुपये की वित्तीय सहायता शगुन के तौर पर दी जाती है।

यह भी पढ़ें:– नेशनल हाइवे पर बेकरी सेल्समैन से आठ हजार लूटे, हड़कंप