आज राजस्थान दौरे पर अमित शाह, दलित सम्मेलन से साधेंगे जातिय गणित

Amit Shah. Rajasthan, Tour, Today

बीकानेर(सच कहूँ)। राजस्थान में बीजेपी दोबारा से सत्ता में वापसी के लिए पूरे दमखम से जुट गई हैपार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार राजस्थान के दौरे पर पहुंच रहे हैं. शाह सीकर और बीकानेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव फतह करने का मंत्र देंगे. इसके अलावा अनुसूचित जाति सम्मेलन, शक्ति केंद्र सम्मेलन में तथा विस्तारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे

शाह का कार्यक्रम

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे इसके बाद वो हेलिकॉप्टर से सीकर पहुंचेंगे. सीकर, झुन्झुनू और चुरू जिले की 21 विधानसभाओं के ‘शक्ति केन्द्र सम्मेलन’ को संबोधित करेंगेइसके अलावा सीकर में ही ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे

बीकानेर में दलित सम्मेलन

बीजेपी अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से बीकानेर के सादुल क्लब मैदान पहुंचेंगेयहां से सीधे मेडिकल कालेज मैदान पहुंचकर अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राजस्थान में करीब 17 फीसदी दलित समुदाय के वोटर हैंSC/ST एक्ट को लेकर हुए आंदोलन में जिस तरह से दलितों पर कार्रवाई हुई हैउससे वे खासा नाराज हैं ऐसे में शाह की कोशिश इसी नाराजगी को दूर करने की होगी

 शाह अब तक राज्य के 7 में से 6 संभागों का दौरा कर चुके हैं

इसके बाद बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले की 18 विधानसभाओं के ‘शक्ति केन्द्र सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे शाह बीकानेर में ही प्रबुद्ध नागरीक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे इसके बाद वो बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी राजस्थान के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं और नरेंद्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रख रहे हैंअब तक शाह राज्य के 7 में से 6 संभागों का दौरा कर चुके हैं

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो