सभी ग्राम पंचायतों में नियमानुसार बजट आवंटित : रमेश चन्द मीणा

Jaipur News
सभी ग्राम पंचायतों में नियमानुसार बजट आवंटित : रमेश चन्द मीणा

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा क्षेत्र फुलेरा की पंचायत समिति किशनगढ-रेनवाल तथा सांभरलेक में नियमानुसार राशि आवंटित कर दी गई है। पंचायतीराज मंत्री रमेश चन्द मीणा ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त करते हुए कहा कि किशनगढ-रेनवाल में 5 ग्राम पंचायतों तथा सांभरलेक में 2 ग्राम पंचायतों को दस्तावेज अधूरे होने के कारण बजट आवंटन नहीं किया जा सका है। बाकी सभी ग्राम पंचायतों को बजट आवंटन कर दिया गया है। Jaipur News

इस संबंध में पंचायतीराज मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि पंचायत समिति किशनगढ-रेनवाल में 20 ग्राम पंचायतों को पैसा दिया गया तथा सांभरलेक में 19 पंचायत समितियों को पैसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की साधारण सभा में स्थापना समिति की बैठक में बजट आवंटन के संबंध में निर्णय लिया जाता है। इससे पहले पंचायतीराज मंत्री ने विधायक निर्मल कुमावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र फुलेरा की पंचायत समिति किशनगढ. रेनवाल एवम सांभरलेक में टीएफसी योजना वर्ष 2010-15 तक ही थी, जिसके पश्चापत टीएफसी योजना में कोई बजट आवंटन नहीं किया गया है। Jaipur News

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र फुलेरा की पंचायत समिति किशनगढ, रेनवाल एवम सांभरलेक में राज्य वित्त आयोग अंतर्गत पंचायत समितियों को वर्ष 2021-22 एवम 2022-23 में स्वीकृत किये गये कार्यों का संख्यायत्मक विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विभागीय योजनान्तर्गत पंचायत समिति को देय अनुदान राशि की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर प्रशासन एवं स्थापन स्थाई समिति द्वारा अनुमोदन किये जाने के उपरान्त स्वीकृत राशि का वितरण किया गया है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Nuh Violence Updates: नूंह हिंसा पर अनिल विज का बड़ा बयान, मचा हड़कंप