न्यायालय के स्टे ऑर्डर का अनुपालन न कराने का आरोप

Kairana
Kairana न्यायालय के स्टे ऑर्डर का अनुपालन न कराने का आरोप

Kairana। गांव इस्सोपुरटील निवासी एक व्यक्ति ने राजस्व निरीक्षक, हलका लेखपाल तथा स्थानीय पुलिस पर सिविल जज जूनियर डिवीजन कैराना की अदालत द्वारा जारी किए गए स्टे ऑर्डर का अनुपालन न कराए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने डीएम शामली को प्रार्थना-पत्र भेजकर स्टे ऑर्डर का अनुपालन कराने की गुहार लगाई है।

तहसील क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील निवासी शीशपाल पुत्र मांगेराम ने जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह को एक प्रार्थना-पत्र भेजा है, जिसमें बताया कि उसने 03 अक्टूबर 2019 को गांव में ही 252 वर्गमीटर का एक प्लाट खरीदा था। जब उसने खरीदे गए प्लाट में निर्माण कार्य करना चाहा तो गांव के ही कलेक्टर, बिरम व निरंजन ने उसे जबरदस्ती रोक दिया, जिस पर उसने सिविल जज जूनियर डिविजन कैराना की अदालत में इस मामले से सम्बंधित वाद दायर कर दिया।

आगे बताया कि मामले में न्यायालय ने उसके हक में स्टे ऑर्डर पारित कर दिया है, जिसका विपक्षीगण पालन नही कर रहे है। विगत 02 जून 2023 को जब उसने खरीदे गए प्लाट में निर्माण कार्य शुरू किया तो विपक्षी एक राय होकर मारपीट पर उतारू हो गए। मामले के सम्बंध में उसने एसपी शामली को प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया था। इसके अलावा वह एसडीएम कैराना एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी प्रार्थना-पत्र दे चुका है, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद अधीनस्थ अधिकारी न्यायालय के स्टे ऑर्डर का अनुपालन नही करा रहे है। पीड़ित ने डीएम से अदालत के स्टे आदेश का अनुपालन कराने हेतु राजस्व निरीक्षक, हलका लेखपाल तथा स्थानीय पुलिस को निर्देश देने की गुहार लगाई है।