अकाली दल व ‘आप’ ने विस की मर्यादा को भंग किया: जाखड़

punjab assembly

गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज)। गत दिनों विधानसभा सेशन के दौरान अकाली दल तथा आप पार्टी की ओर से जिस तरह की कारगुजारी दिखाई गई है, वह निदंनीय है। अकाली दल तथा आप को चाहिए था कि वह सरकार के साथ प्रत्येक मुद्दे पर बहस करती, लेकिन दुख से कहना पड़ रहा है कि उक्त दोनों पार्टियों ने विधानसभा की मयार्दा को भंग किया है। यह बात पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय प्रधान सुनील जाखड़ ने कार्यक्रम के बाद बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कही।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए जाखड़ ने कहा कि कैप्टन सरकार की ओर से किसानों के फसली कर्जे माफ किए जाने फैसले की प्रशंसा करने की बजाय अकाली दल पार्टी द्वारा निंदा करना उनकी नकारात्मक सोच को दशार्ता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब को खुद आगे आकर कैप्टन सरकार के इस फैसले की प्रशंसा करनी चाहिए थी, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उल्ट। जाखड़ ने कहा कि लोकसभा हलका गुरदासपुर की सीट के लिए किस को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा, इसका फैसला कांग्रेस पार्टी की प्रधान सोनिया गांधी व राहुल गांधी की ओर से लिया जाएगा।

सवाल के जवाब में जाखड़ ने कहा कि

एक सवाल के जवाब में जाखड़ ने कहा कि अकाली दल ने अपने 10 वर्षो के कार्यकाल के दौरान पंजाब को कर्ज में दबा कर रख दिया है और सरकारी खजाने की लूट की है, जिसका हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने 100 दिन में वह कर दिखाया है, जो अकाली भाजपा गठबंधन सरकार 10 वर्षो में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की ओर से लोगों के साथ किए गए प्रत्येक वादे को पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी, जिला प्रधान कांग्रेस कमेटी प्रधान अशोक चौधरी, विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा, बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, हलका विधायक गुरदासपुर, विधायक बलविंदर सिंह लाडी, विधायक अमित विज, चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा, बलजीत सिंह पाहड़ा यूथ प्रधान लोक सभा हलका गुरदासपुर आदि भी मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।