एयर पॉल्यूशन: दिल्ली में रविवार तक स्कूल बंद

Air Pollution, School, Delhi, Tweet, Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: राजधानी में एयर क्वालिटी अभी भी सीवियर कैटेगरी में है। डिप्टी सीएम और एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे। पहले सिर्फ बुधवार की छुट्टी की गई थी। सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली में एयर क्वॉलिटी अब भी बेहद खराब है। इसके पहले, मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल मीटिंग में पॉल्यूशन के मुद्दे पर चर्चा की थी।

मीटिंग में हाई रिस्क ग्रुप के तहत आने वाले लोगों को सुबह-शाम घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पहली बार एक साथ कहा कि दिल्ली में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात हैं। बता दें कि यहां मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पहली बार 448 के डेंजर लेवल पर पहुंच गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।