गनी ने इमरान को दिया काबुल आने का आमंत्रण

Afghanistan President Ashraf Ghani invites Imran Khan

पाकिस्तान, अफगानिस्तान में पूर्ण शांति चाहता है

इस्लामाबाद (एजेंसी)।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उनके देश और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने के प्रयासों के तहत क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को काबुल आने का आमंत्रण दिया है। गनी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘मैंने खान को खुला आमंत्रण दिया है और उन्होंने जल्द ही काबुल आने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष पिछली बातों को भूलकर दोनों देशों के समृद्ध राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक भविष्य के लिए नयी नींव की स्थापना के लिए सहमत हो गये हैं।

पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी के मुताबिक खान ने गनी से कहा है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में पूर्ण शांति चाहता है और पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बेहतर संबंध चाहती है। खान ने पाकिस्तान में आम चुनावों के बाद अपने पहले संबोधन में कहा था कि उनकी सरकारअफगानिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहती है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में शांति अफगानिस्तान में शांति पर निर्भर है। खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए चुनाव में 115 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आयी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।