अफगानिस्तान ने किया बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ

Afghanistan, Bangladesh, Sports, Cricket

देहरादून (एजेंसी)।

लेग स्पिनर राशिद खान के आखिरी बेहतरीन ओवर से अफगानिस्तान ने तीसरे और अंतिम ट््वेंटी-20 मैच में एक रन से रोमांचक जीत हासिल कर बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 145 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश को पांच विकेट पर 144 रन पर रोक दिया।

बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे लेकिन राशिद ने बांग्लादेश के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया। मैच 18 ओवर तक पूरी तरह अफगानिस्तान की झोली में था लेकिन मुशफिकुर रहीम ने 19वें ओवर में करीम जनत की गेंदों पर पांच चौके जड़े और मैच को रोमांचक बना दिया। राशिद ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर मुशफिकुर को आउट कर दिया जबकि महमूदुल्लाह मैच को टाई करने की कोशिश में अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए।

महमूदुल्लाह ने 38 गेंदों पर 45 रन और मुशफिकुर ने 37 गेंदों पर 46 रन बनाए। राशिद ने 24 रन देकर एक विकेट लिया जबकि मुजीब उर रहमान ने 25 रन पर एक विकेट और करीम ने 44 रन पर एक विकेट लिया।

बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। इससे पहले अफगानिस्तान की पारी में मोहम्मद शहजाद ने 26, कप्तान असगर स्तानिकजई ने 27, समीउल्लाह शेनवारी ने नाबाद 33 और उस्मान गनी ने 19 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम को प्लेयर आॅफ द् मैच का पुरस्कार मिला जबकि अफगानिस्तान के राशिद को प्लेयर आॅफ द् सीरीज घोषित किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।