जगनपुर के आदित्य राठौर ने बढ़ाया माता-पिता का मान

Kairana News
आदित्य राठौर ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 535 अंक प्राप्त किये।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। दसवीं कक्षा के छात्र आदित्य राठौर (Aditya Rathore) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके माता-पिता के सम्मान में वृद्धि की है। आदित्य की सफलता पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र के गांव जगनपुर निवासी संजीत सिंह का पुत्र आदित्य राठौर सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल शामली में शैक्षिक सत्र 2022-23 में दसवीं कक्षा का छात्र है। विगत दिनों सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें:– श्री जलालआना साहिब के यात्रियों के लिए खुशखबरी

आदित्य राठौर ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 535 अंक प्राप्त किये है, जोकि कुल अंकों का 89.16 फीसदी बनता है। आदित्य ने अकेले मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड में सौ में से 95 अंक हासिल किए है, जबकि हिंदी में 93 तथा विज्ञान में 92 अंक प्राप्त करके विद्यालय में अपनी माता सुधा तथा पिता संजीत सिंह का नाम रोशन किया है। आदित्य की सफलता पर माता-पिता खुशी से फूले नही समा रहे है। वही, परिवार के शुभचिंतकों एवं मित्रों ने भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर आदित्य को शुभकामनाएं ज्ञापित की है।