चौधरी देवीलाल के वोट बैंक को साधने में जुटी भाजपा

Sirsa News
आदित्य देवीलाल को नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट मार्केटिंग बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त होने पर बधाई देते।

पूर्व उपप्रधानमंत्री के पोते आदित्य देवीलाल को केंद्र में मिला अहम पद

  • बनाया नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर बोड्र्स का सीनियर वाइस चेयरमैन

सरसा (सच कहूँ /सुनील वर्मा)। भाजपा ने सरसा में सफल गौरवशाली भारत रैली कर मिशन 2024 का शखनांद कर दिया है तथा साथ ही प्रदेश में अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने राज्य में सियासी दबदबे वाले चौधरी देवीलाल परिवार से जुड़े वोट बैंक को साधने में जुट गई है। सरसा रैली में देश के केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहलाने वाले अमित शाह ने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे एवं प्रदेश के बिजली व जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह को जहां मंच पर पूरा मान-समान दिया। Sirsa News

वहीं रैली संंपन्न होने के पश्चात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चौधरी रणजीत सिंह के घर चाय पीने भी पहुंचे। वहीं रैली के दो दिन पश्चात अब भाजपा ने स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के पोते और हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चैयरमैन व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल का राजनीतिक कद बढ़ाते हुए उन्हें नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर बोड्र्स का सीनियर वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। हालांकि सरसा में पुराने भाजपाई पहले से ही भाजपा में उनके बढ़ते कद से परेशान है और लगातार उन्हें हटाने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे है। Sirsa News

लेकिन उनकी नाराजगी को अनदेखा करते हुए भाजपा ने सफल गौरवशाली भारत रैली का आदित्य देवीलाल को इनाम देते हुए उन्हें केंद्र में अहम जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में गोवा में आयोजित हुई बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल को अब राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका दी जाए और उन्हें सीनियर वाइस चेयरमैन बनाया गया। चौधरी देवी लाल के काबिल और होनहार पोते को भारतीय जनता पार्टी ने भरपूर मान-सम्मान देकर ये जताने की कोशिश की है कि जो धैर्य पूर्वक पार्टी में समर्पित रहेगा, किसानों के हितों के लिए काम करेगा उसका कद निश्चित तौर पर देर न सवेर बढ़ाया जाएगा।

18 जून को आयोजित हुई सरसा में गौरवशाली भारत रैली के मंच से भी गृह मंत्री अमित शाह ने आह्वान किया था कि चौधरी देवी लाल जी ने जो सपने किसानों के लिए देखे थे, उसे साकार करने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी निभा रहे हैं। आदित्य देवीलाल की राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्ति होने से ये बात भी साफ है कि आगामी चुनावों में न सिर्फ सरसा जिले में बल्कि प्रदेश स्तर पर भी आदित्य देवीलाल की राजनीतिक भूमिका और सियासी कद दोनों बढऩे वाले हैं Sirsa News

नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट मार्केटिंग बोर्ड का वाइस चेयरमैन बनने के बाद एक बात और निश्चित है कि आगे चलकर आदित्य देवीलाल को इस काउंसिल का चेयरमैन भी बनाया जाएगा जैसी की रवायत है। गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की सहमति के बाद आदित्य देवीलाल को राष्ट्रीय भूमिका दी गई है। अब सरसा जिले में भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ी भूमिका के साथ आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आदित्य देवीलाल के कंधों पर आ गई है।

यह भी पढ़ें:– आम आदमी क्लीनिकों पर पांच साल तक के बच्चों की आधार नामांकन करने के निर्देश