पानी की टैंकी पर चढ़े आरोपी

Accused, Climb, Water Tanker, Grabbing, Incharge, Tehsildar

मंदबुद्धि मां-पुत्र की जमीन कब्जाने संबंधी थाने में मुकदमा दर्ज करने का मामला

भादसों(अमरीक)। थाना भादसों के अंतर्गत आते गांव भड़ी पनैचां में मंदबुद्धि मां-पुत्र की जमीन पर नाजायज कब्जे के मामले में भादसों पुलिस ने एक महिला सहित दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से मंगलवार प्रात:काल 10 बजे के करीब गांव भड़ी पनैचां निवासी कुलजीत कौर पत्नी करनैल सिंह और सरबजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह पानी वाली टैंकी पर चढ़ गए।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

उक्त घटना संबंधी पता लगते ही नायब तहसीलदार भादसों हरजीत सिंह, थाना मुखी बिक्कर सिंह सोही,एएसआई स्वर्ण सिंह और परमिन्दर सिंह भी पुलिस पार्टी सहित मौके पर गांव भड़ी पनैचां पहुंचे। प्रशासनिक आधिकारियों ने टैंकी पर चढ़े सरबजीत सिंह को मामले की जांच करवाने का भरोसा दिलाया परंतु सरबजीत सिंह नहीं माना।

बाद में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत करके मामले की फिर जांच करवाने का भरोसा दिला कर सरबजीत सिंह और कुलजीत कौर को शाम 4बजे के करीब पानी टैंकी से नीचे उतारा। सरबजीत सिंह ने कहा कि वह मंदबुद्धि औरत गुरमेल कौर की जमीन के मामले में कुलजीत कौर वगैरा के साथ इंसानियत के नाते गया था परंतु पुलिस की ओर से मुकदमे में उसका नाम भी शामिल किया गया है

जिस कारण वह आज इन्साफ के लिए पानी वाली टैंकी पर चढ़ा है। उसने कहा कि पुलिस की ओर से मेरे विरुद्ध किया मामला गलत है, जिसको उसने दोबारा जांच करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर मंदबुद्धि औरत गुरमेल कौर के समर्थन में उतरे गांव के सरपंच रामप्रताप सिंह और गांववासी प्रगट सिंह भड़ी, गोपाल सिंह खनौड़ा, जगतार सिंह, झंडा सिंह,

यादविन्दर सिंह, अमरीक सिंह, नेत्र सिंह, कुलदीप सिंह, जागर सिंह, सरबजीत सिंह, गमदूर सिंह व गांव के अन्य गण्मान्यजनों ने एकत्रित हो कर उक्त व्यक्ति सरबजीत सिंह और कुलजीत कौर की ओर से किए इस ड्रामे की निंदा करते हुए कहा कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है परंतु यह पुलिस पर दबाव डालने के लिए दर्ज किया मुकदमा रद्द करवाना चाहते हैं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

जब इस मामले संबंधी थाना प्रमुख बिक्कर सिंह सोही के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मंदबुद्धि औरत गुरमेल कौर के भाई की ओर से शिकायत आई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए उन पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पक्ष को दर्ज किये मुकदमे में कोई कमी या पक्षपात लगता है तो वह उच्च अधिकारियें से जांच करवा सकते हैं।

नायब तहसीलदार का कहना

जब इस संबंधी मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार हरजीत सिंह के साथ संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि टैंकी पर चढ़े सरबजीत सिंह की ओर से मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उच्च अधिकारियों को लिखित रूप में मांग की गई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला कर सरबजीत सिंह और कुलजीत कौर को पानी वाली टैंकी से नीचे उतारा गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।