भारत-पाक के बीच चलने वाली बस हादसाग्रस्त

Accident, Sada E Sarhad Bus, Passengers, Safe, Punjab

बाई तरफ से टूटा बस का बंपर, सभी यात्री सुरक्षित

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली सदा-ए-सरहद के साथ हादसा हो गया, जिसके चलते यात्रियों में एकाएक हड़कंप मच गया। हादसा सदा-ए-सरहद बस (एलईएस 14-8829) के साथ मंगलवार सुबह बसंतपुरा के पास पतारसी में हुआ। हालांकि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए।

हादसे में बस के बाई तरफ के बंपर को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे दिल्ली से लाहौर के लिए बस रवाना हुई। साढे़ 9 बजे जब बस राजपुरा सरहिंद रोड पहुंची तो सड़क के बीचोंबीच खड़े दूध के टैंकर को देखकर बस के आगे चल रहीं जिप्सी पायलट (पीबी11एए-1359) के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी।

बेकाबू जिप्सी टैंकर से टकराई

इससे जिप्सी बेकाबू होकर दूध के टैंकर से जा टकराई और फिर पीछे से आ रही बस भी पुलिस की जिप्सी से टकराई। बस के पीछे आ रही सुरक्षा दस्ते की कार भी अनियंत्रित होकर बस से टकरा कर गई और वह भी क्षतिग्रस्त हो गई।

तेज बरसात के कारण हुआ हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में ले लिया। कुछ देर बाद फतेहगढ़ साहिब से एक अन्य पायलट गाड़ी मंगाकर बस को सरहिंद की ओर रवाना किया गया। सूत्रों के अनुसार हादसा तेज बरसात के कारण हुआ, जिससे जिप्सी सवार को दूध का टैंकर नहीं दिखा।

एएसआई को लगी मामूली चोटें

मुलेपुर के थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि एसएचओ ने बताया कि मौके पर ही जिप्सी को बदलकर बस को वहां से सकुशल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बस में केवल बस चालक और कंडक्टर ही मौजूद थे। बस में कोई भी सवारी नहीं थी। हादसे में जिप्सी सवार एएसआई सुच्चा सिंह को थोड़ी चोटें आईं थीं, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।