पाकिस्तान Media पर छाया ‘आशीर्वाद माओं का’ भजन

pak-media

पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजन में बहुत ही पावरफुल मैसेज है – पाकिस्तानी रिएक्शन चैनल

पूज्य गुरु जी ने कहा है कि सभी धर्मों में नशे की मनाही है – पाकिस्तानी रिएक्शन चैनल

पूज्य गुरु जी हमें यही संदेश देते हैं कि हमें भी पशुओं से प्यार करना चाहिए – पाकिस्तानी रिएक्शन चैनल

सच कहूँ , कुलदीप स्वतंत्र

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बहुत से प्रेरणा स्त्रोत भजन गाए हैं। जो समाज व युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजन साडी नित्य दिवाली, चैट पे चैट, जागो मेरे देश के जवानों और अभी हाल ही में पूज्य गुरु जी द्वारा गाया गया ‘आशीर्वाद माओं का’ भजन समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। युवा पीढ़ी को यह सॉन्ग बहुत ही पसंद आ रहा है। मात्र 7 दिनों में ही इस भजन के डेढ़ करोड़ से भी अधिक व्यूज हो चुके हैं। पाकिस्तानी रिएक्शन चैनल द्वारा इस आशीर्वाद माओं का भजन की खूब प्रशंसा की गई है। चैनल द्वारा कहा गया है कि इस सॉन्ग में एक फुटेज दिखाई गई है जिसमें कुछ औरतें बहुत ज्यादा रो रही थी, आपने देखा कि वह किस तरह रो रही थी। क्योंकि उनके बच्चों को सैंट एमएसजी ने नशे की लत से छुड़ाया था।

इसके लिए वह सेंट एमएसजी का धन्यवाद कर रही थी। कैसे उनके बच्चे इस नशे की गंदी लत के पीछे लगे हुए थे। इस भजन में कि वह को दिखाया गया है। कैसे उसने अपने आप को एक नशे का रोग लगाया हुआ था। और उसने अपनी शरीर की नशें नशे की गंदी लत के कारण खत्म की हुई थी। लेकिन पूज्य गुरु जी का भजन सुनकर उसने अपने नशे की गंदी लत को छोड़ दिया‌। और वह अब अपनी सामान्य जिंदगी जीने लगा। तो इस घटना से पता चलता है कि पूज्य गुरुजी द्वारा नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए गाए गए भजन समाज के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। आज का नशा बहुत अधिक फैल चुका है। हर नुक्कड़ पर लोग स्मोकिंग करते हुए दिखाई दे जाएंगे।

लेकिन बीड़ी सिगरेट के बॉक्स पर लिखा होता है इंजीनियर्स टू हेल्थ। लेकिन फिर भी लोग समोकिंग करते हैं। लेकिन यह नशे बहुत घातक हैं और बीड़ी सिगरेट के पैकेट पर भी लिखा होता है स्मोकिंग कॉज कैंसर यानी धूम्रपान कैंसर का कारण बनता है। सैंट एमएसजी तो नशे छुड़ाने का बहुत प्रयास कर रहे हैं और पूज्य गुरु जी समाज से तो प्यार करते ही है, साथ में जानवरों से बहुत प्रेम करते हैं ।

बहुत से लोगों की मदद भी करते हैं। बहुत से लोगों को खेती-बाड़ी के व्यवसाय में लेकर आए । सैंट एमएसजी को एनिमल्स बहुत प्यारे लगते हैं और एक जगह दिखाया गया है कि पशुओं को वह कुछ खाने के लिए दे रहे हैं । उन जानवरों को कितने प्यार से रखा हुआ था। साफ-सुथरे माहौल में रखा हुआ था। अपने पिल्लौ को भी उन्होंने साफ सुथरे माहौल में रखा हुआ था। पूज्य गुरु जी हमें यही संदेश देते हैं कि हमें भी पशुओं से प्यार करना चाहिए। पशुओं की, बेजुबान जानवरों की हमें कदर करनी चाहिए। गुरु जी द्वारा गाए गए भजन में बहुत ही पावरफुल मैसेज है और पावरफुल सॉन्ग है। सेंट एमएसजी कहते हैं कि कौन सा धर्म है की ये कहता है कि ड्रग लो। दुनिया का कोई ऐसा धर्म नहीं है जो आपको यह कहेगा कि ड्रग लो नशा लो। और उल्टे-सीधे काम करो। कोई ऐसा नहीं कहेगा। मुझे यह बात बहुत अच्छी लगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।