Rajasthan News: राजस्थान में दिल्ली और पंजाब मॉडल लागू करेगी आप

Rajasthan News
Rajasthan News राजस्थान में दिल्ली और पंजाब मॉडल लागू करेगी आप

 पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड के चेयरमैन अनिल ठाकुर ने ली चुनावी बैठक

सीकर। Rajasthan News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरे देश में तेजी से पैर पसार रही है इसी के चलते राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) को लेकर आप ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसकी शुरुआत श्रीगंगानगर में 18 जून को महारैली से हो चुकी है। अब संगठन निर्माण को लेकर प्रदेश में पार्टी की टीमों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। इसी तरह संगठन निर्माण के सम्बंध में सीकर शहर में भी आम आदमी पार्टी के पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड के चेयरमैन अनिल ठाकुर अपनी टीम के साथ प्रवास पर हैं। वह स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ब्लाक स्तर पर मीटिंग कर रहे हैं। Rajasthan News

अनिल ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के सफल मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहती है, ताकि लोगों को मूल सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब के लगभग 85% लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं और 29000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को एक साल में सरकारी नौकरियां दी गई हैं। चेयरमैन ने कहा कि मुहल्ला क्लीनिक के सफल मॉडल को पूरी दुनिया ने सराहा है, जिसमें जरूरी टैस्ट और दवाएं मुफ्त में घर के पास ही उपलब्ध करवायी जा रही हैं। Rajasthan News

उन्होंने कहा कि राजस्थान में इन सभी मूल सुविधाओं से आम लोग अभी तक वंचित हैं। आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में जीतकर अगर सरकार बनाती है तो राजस्थान के लोगों को दिल्ली और पंजाब की तरह यह सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा। युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के मौके उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष झाबर खीचड़, चेयरमैन सतीश सिंगला, सुखजिंदर रोमाणा, हरतेज भुलर, विशाल शर्मा, सुभाष नागपाल मौजूद थे। Rajasthan News

Haryana Roadways: हरियाणा सरकार देने जा रही लड़कियों को फ्री बस सेवा की सौगात, डिप्टी सीएम ने दी खुशखबरी