Dengue: आप जिलाध्यक्ष जगबीर ने डेंगू को लेकर व्यवस्था पर उठाए सवाल

Kurukshetra News
आप जिलाध्यक्ष जगबीर ने डेंगू को लेकर व्यवस्था पर उठाए सवाल

बोले, स्वास्थ्य मंत्री और सीएम की खींचतान का खामियाजा भुगत रही जनता

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जिलाध्यक्ष जगबीर जोगनाखेड़ा आप कार्यकतार्ओं के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे और मरीजों की समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा। जगबीर ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं और लचर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्थानीय विधायक, सांसद और प्रशासन को कोसा। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर और सीएम मनोहर लाल के बीच चल रही खींचतान में आम जनता पिस रही है। जोगनाखेड़ ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सरकार और प्रशासन ने जनता को रामभरोसे छोड़ दिया। जोगनाखेड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार डेंगू के मामले बताने की जगह लीपापोती कर रही है।

उन्होेंने कहा कि सीएम मुफ्त ईलाज योजना के लिए सरकार के पास बजट तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पर निजी कंपनी के दवाइयों को लेकर लाखों का कर्ज है। उन्होने कहा कि यहां व्यवस्था बदहाल है। यहां एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं, डॉक्टरों का टोटा है, एक एक बेड पर कई कई मरीज हैं। आप जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर अस्पताल में दवाइयां देने की जगह निजी मेडिकल स्टोर से दवाइयां लिखते हैं। लोग सस्ते और अच्छे ईलाज के लिए यहां आते हैं। परंतु यहां हालात ऐसे हैं कि अच्छा भला आदमी बीमार हो जाए।

यह भी पढ़ें:– लाल मिट्टी की ईंटों पर लगे प्रतिबंध हो अविलम्ब समाप्त- विक्रम राणा