पानी की बूंद-बूंद को तरसे 9 गांव

Polluted, Villages, Longing, Water Drop, Punjab

रजबाहे में मिक्स हो रहा नाले का गंदा पानी, ग्रामीणों में मची हाहाकार

  • प्रशासन ने गांवों के वाटर वर्क्स के पानी के सैंपल चंडीगढ़ भेजे
  • कल तक पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी: एसडीएम

भटिंडा (अशोक गर्ग)। भटिंडा ग्रामीण के 9 गांवों के लोग पिछले पांच दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी नहीं छोड़ने के कारण रजवाहे में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होना बताया जा रहा है। नलों में पानी नहीं आने के कारण गर्मी कारण लोगों का बुरा हाल हो गया है। कई गांवों में तो हालात ऐसे हैं कि वहां पर पीने वाले पानी का कोई प्रबंध नहीं है और यदि किसी गांव में आरओ सिस्टम लगा भी है तो वह लंबे समय से बंद हैं।

हम दूषित पानी पी रहे

नलों में पानी नहीं आने के कारण गांव जय सिंह वाला, फूल्लो मिट्ठी, संगत, दूनेवाला, गुरूसर सैणे वाला, मेहता, गहरी बुट्टर व नरूआना के लोग पानी नहीं मिलने के कारण बेहद परेशान हैं। गांव गहरी भागी के जगसीर सिंह, बीरबल, गुरदीप सिंह व छिंदर सिंह ने बताया कि उनके गांव में गत कई दिनों से वाटर वर्क्स की सप्लाई नहीं आई है, जिस कारण उन्हें जमीन के नीचे का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

कई महीनों से बंद पड़ा आरओ सिस्टम

गांव मेहता के जरनैल सिंह, हरजीत सिंह, भोला सिंह, जसवीर सिंह व तरसेम सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव के वाटर वर्क्स के टंकी पानी से भरे होने के बावजूद नलों में पानी नहीं आ रहा, जिस कारण लोगों में हाहाकार मची हुई है। गांव में लगा आर.ओ. सिस्टम भी कई माह से बंद पड़ा है।

क्लब ने भी उठाई आवाज

गांव जय सिंह वाला के शहीद भगत सिंह वैलफेयर क्लब के अध्यक्ष जगतार सिंह ने बताया कि विभाग ने पानी के सैंपल भरने के नाम पर गत पांच दिनों से वाटर वर्क्स का पानी बंद किया हुआ है। उन्होंने रोष जताया कि रजवाहे के साथ जो गंदे पानी वाला नाला आता है, उसका पानी गत कई वर्षों से रजवाहे के पानी के साथ मिल रहा है। पहले तो विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया, अब जब गर्मी पड़ रही है तो पानी बंद कर लोगों को बूंद- बूंद पानी के लिए तरसा दिया है।

जल्द पानी छोड़ने की मांग

इसी तरह अन्य गांवों के लोगों ने भी पेयजल नहीं मिलने की बात कही। लोगों ने जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है कि वाटर वर्क्स का पानी जल्दी छोड़ा जाए और रजवाहे के साथ सटते गंदे नाले का भी स्थायी समाधान किया जाए, ताकि फिर सीवरेज की पाईपें डाली जाएं तो लोगों को पेयजल संबंधी कोई दिक्कत पेश ना आए।

बंद की गई है सप्लाई: एसडीओ

जल सप्लाई विभाग के एसडीओ इंजी. शमिन्द्र सिंह ने बताया कि गत 26 मई को भटिंडा में गणपति इन्कलेव के नजदीक रजवाहे व गंदे नाले में दरार पड़ने के कारण गंदा पानी रजवाहे के पानी के साथ मिक्स हो रहा है, जिस कारण उच्चाधिकारियों ने 9 गांवों के वाटर वर्क्स के पानी के सैंपल भरकर चंडीगढ़ भेजे हैं और परिणाम आने तक पानी की सप्लाई बंद रखने के आदेश दिए हुए हैं, जिस कारण लोगों को यह समस्या आ रही है।

कल बहाल होगी सप्लाई: एसडीएम

एसडीएम भटिंडा मैडम साक्षी साहनी से बात की तो उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई कल तक बहाल कर दी जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।