बिट्टा कराटे समेत 7 हुर्रियत नेता गिरफ्तार

Abohar News
सांकेतिक फोटो

 एनआईए की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में सात हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले हुर्रियत नेताओं में जो बड़े नाम सामने आ रहे हैं उनमें बिट्टा कराटे, नईम खान और शहीद-उल-इस्लाम शामिल हैं। इसके अलावा गिरफ्तार होने वालों में अल्ताफ फंटूस, अयाज अकबर, पीर सैफुल्ला और राजा मेहराजुद्दीन शामिल हैं। एक न्यूज चैनल पर आॅपरेशन हुर्रियत दिखाए जाने के बाद कई अलगाववादी नेता बेनकाब हुए थे। इस आॅपरेशन में खुलासा हुआ था कि अलगाववादी नेता किस तरह से आतंकवाद को फंडिंग कर रहे थे।

जांच एजेंसी एनआईए ने तुरंत ही मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी थी। जांच के बाद एनआईए ने जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद, हिज्बुल मुजाहिद्दीन, दुख्तरान-ए-मिल्लत, हुर्रियत कांफ्रेंस सहित दूसरे अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एनआईए ने उसके बाद 3 जून को बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित अलग-अलग शहरों में करीब दो दर्जन के आसपास जगहों पर छापेमारी की जिसमें एनआईए को कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।