सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम

Ultimatum, Government, Workers, Raised, Tower Technician Union

पुलिस द्वारा टावर कर्मचारियों पर केस दर्ज करने का मामला

  • टावर टेक्नीशियन यूनियन ने जताया विरोध

भटिंडा (अशोक गर्ग)। टावर कर्मचारियों पर पुलिस द्वारा गत दिनों दर्ज किए गए मामलों के प्रति रोष जताते हुए टावर टेक्नीशियन यूनियन ने इन मामलों को झूठा व बेबुनियाद करार दिया है। यूनियन नेताओं का कहना हैकि पुलिस ने बिना किसी जांच के कर्मचारियों पर झूठे मामले दर्ज किए हैं, जिसके विरोध में आज टावर टेक्नीशियन यूनियन पंजाब के बेनर तले कर्मचारियों ने चिल्ड्रन पार्क में अध्यक्ष विक्रम दत्त के नेतृत्व में धरना देकर मामलों को रद्द करने की मांग की।

इस मौके यूनियन नेताओं ने कहा कि रेत माफिया के बाद अब पंजाब में टावर माफिया पैदा हो गया है। टेक्नीशियन स्टाफ व आपरेटरों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर उठाई जा रही मांगों को टावर माफिया दबा कर यूनियन के विभाजन की नीतियां बना रहा है और कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा है। माफिया द्वारा कर्मचारियों पर चोरी व अन्य झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

इस संबंध में यूनियन द्वारा प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। यूनियन ने बताया कि पंजाब में 40 फीसदी टॉवर बिना किसी मंजूरी के चल रहे हैं, जिनकी कोई निशानदेही नहीं है।

उन्होंने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांग की कि टॉवर कर्मचारियों के साथ हो रहे धक्के को बंद करवाया जाए और यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वह अन्य सहयोगी संगठनों को साथ लेकर तीव्र संघर्ष करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व पंजाब सरकार की होगी। इस मौके सुनील कुमार, जगतार सिंह, महिन्द्र सिंह, कुलविन्द्र सिंह, सर्वजीत सिंह व गगनदीप शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।