सोमालिया में अमेरिकी हवाई हमले में 60 आतंकवादियों की मौत

Sixty, Terrorists, Die. Air, Strikes, Somalia

मोगादिशु (एजेंसी)। सोमालिया के उत्तर-मध्य में अमेरिकी हवाई हमले में अल-शबाब के लगभग 60 आतंकवादी मारे गये। अमेरिका ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। मृतकों की संख्या के लिहाज से यह इस वर्ष का सबसे बड़ा हवाई हमला है।

अल-शबाब की भविष्य में हमला करने की क्षमता कम होगी

कत्तर संवाद समिति ने अमेरिका के अफ्रीका कमांड के हवाले से दी रिपोर्ट के अनुसार,“यह महत्वपूर्ण हवाई हमला सोमलिया की संघीय सरकार के समर्थन से संचालित हुआ और अल-शबाब को खत्म करने के लिए यह लगातार जारी रहेगा।

इस हवाई हमले से अल-शबाब की भविष्य में हमला करने की क्षमता कम होगी, उनके नेतृत्वकारी नेटवर्क में बाधा पहुंचेगी और इन क्षेत्रों में पैठ कम होगी।”
अमेरिका ने कहा, हरारडेरे में हुए हमले में किसी नगारिक की मौत नहीं हुुई है। अमेरिकी सेना, अफ्रीकी संघीय सेना, एएमआईएसओएम और सोमाली राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के साथ पूर्वी अफ्रीकी राष्ट्र में संयुक्त रूप से आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो