गरीब रथ एक्सप्रेस में अफ्रीकी तस्कर से 6 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Drug, Recovered, African Smuggler, Garib Rath Express, Millions

अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन पर गत नौ मई को राजधानी एक्सप्रेस से नशीले पदार्थों के एक नाइजीरियाई तस्कर को साढे तीन करोड़ के ड्रग्स के साथ पकडे जाने के एक पखवाडे के भीतर ही बुधवार को तड़के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने यहां दिल्ली से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस से केन्याई मूल के एक अन्य अफ्रीकी तस्कर को पकड़ कर उसके पास से छह करोड़ रूपये के ड्रग्स बरामद किए।

केन्या का फर्जी पासपोर्ट

ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक हरीओम गांधी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पकडे गए जॉन नाम के व्यक्ति के पास से करीब सात सौ ग्राम कोकीन और इतनी ही एम्फेटामाइन बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब छह करोड़ रूपये आंकी गई है। इस बात की जांच की जा रही है कि वह सचमुच केन्या का ही निवासी है या नाइजीरियाई ड्रग्स रैकेट का सदस्य है और पुलिस को झांसा देने के लिए केन्या का फर्जी पासपोर्ट लेकर चल रहा था। उसे दिल्ली सराय रोहिल्ला बांद्रा टर्मिनस 12215 गरीब रथ एक्सप्रेस से रात करीब डेढ़ बजे पकड़ा गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।