नेकी: साध-संगत ने 52 जरूरतमंद बच्चों को बांटी वर्दियां

52 distributed, Wards, Needy, Children

संगरूर/माणूंके(जसवंत राए)।

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते ब्लॉक माणूंके ब्लॉक भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां व पंच दर्शन सिंह इन्सां ने भलाई के कार्य करते हुए गांव बुर्ज कुलारां के सरकारी प्राथमिक स्कूल के सभी 52 बच्चों को वर्दियां व थाना हठूर के एसएचओ ने सभी बच्चों को चप्पलें भी बांटी। इस मौके ब्लॉक भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां ने बताया कि उन्होंने व पंचायत मैंबर दर्शन सिंह इन्सां, बलजिन्दर सिंह के परिवार की तरफ से गांव बुर्ज कुलारां के सरकारी प्राथमिक स्कूल के सभी ही बच्चों को स्कूल वर्दियां बांटी गई हैं, इन वर्दियों व चप्पलों को हासिल कर बच्चों के चेहरों पर रौनक साफ देखी जा सकती थी।

उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को वर्दियां बांटने के साथ-साथ थाना हठूर के एसएचओ जसपाल सिंह धालीवाल ने भी अपनी कमाई में से भलाई कार्य करते हुए स्कूल के सभी 52 बच्चों को चप्पलें दी व साध संगत के साथ सलाह परामर्श कर कहा कि हमने इसी तरह मिल -जुुल कर आगे से भविष्य में भी लोक भलाई के कार्य जोर शोर के साथ जारी रखेंगे।

इसके बाद स्कूल के मुख अध्यापक गुरनाम सिंह और समूह स्टाफ द्वारा एसएचओ का तहदिल से धन्यवाद किया व उपस्थित साध-संगत को इस नेक भलाई के कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर साध संगत व पूज्य गुरु जी का का तहदिल से धन्यवाद किया। इस मौके करनवीर इन्सां, पूर्व सरपंच जग्गा सिंह इन्सां, गगनदीप सिंह इन्सां, जिला सुजान बहन गुरदीप कौर इन्सां, गुरमीत कौर इन्सां, जगदीश कौर इन्सां, हरजीत कौर इन्सां व रणजीत कौर इन्सां सहित साध -संगत उपस्थित थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।