500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले पर देश भर में मिश्रित प्रतिक्रिया 

नयी दिल्ली:  देश में काले धन पर रोक लगाने के तहत पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट को बंद करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे काले धन से निपटने और आतंकवाद से लडने की दिशा में एक साहसिक कदम करार दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने सतर्क प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों का चलन बंद करने के सरकार के अचानक किए गए फैसले पर कई सवाल भी खड़े किए और चिंता जताई कि यह कारोबारियों, छोटे व्यापारियों और गृहणियों के लिए बहुत समस्याएं पैदा करेगा।
कांग्रेस के अनुसार पार्टी हमेशा काले धन के मुद्दे पर अर्थपूर्ण, स्पष्ट और सटीक कदमों का समर्थन करेगी लेकिन उसने यह सवाल भी किया कि क्या श्री मोदी विदेश में जमा 80 लाख करोड़ रुपये काले धन को स्वदेश लाने में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ही इस योजना को लाये हैं। (वार्ता)