”राहें हैं दुर्गम, 462 करोड़ के विकास कार्यों से होगा आवागमन सुगम”

Jaipur News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण सड़कों के 323 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 462.74 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इनमें निर्माण, मरम्मत तथा उन्नयन आदि के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्र का विकास होगा और निवासियों को आवागमन में सुगमता होगी। Jaipur News

गहलोत की स्वीकृति से धौलपुर में 49, बाड़मेर में 37, जैसलमेर में 36, अलवर में 34, भरतपुर व पाली में 21-21, नागौर में 20, जयपुर व राजसमंद में 18-18, चित्तौड़गढ़ में 15, बारां में 11, जोधपुर व करौली में 10-10, हनुमानगढ़ में 7, सीकर में 5, बूंदी में 4, झुंझुनूं में 2 तथा अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर व श्रीगंगानगर में 1-1 विकास कार्य करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट घोषणा की गई थी। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Anupgarh News : खेत में मिले बम को किया गया डिफ्यूज