ट्रक से 6.60 करोड़ का 44 क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा

Barmer News
ट्रक से 6.60 करोड़ का 44 क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा

12 हजार रुपये इनामी समेत दो गिरफ्तार | Barmer News

  • झारखंड से ला रहे थे नशे की खेप

बाड़मेर (सच कहूँ न्यूज)। डीएसटी ने थाना कल्याणपुर पुलिस के सहयोग से नेशनल हाईवे पर सरहद डोली में नाकाबंदी कर एक 12 चक्का ट्रक से 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त (doda poppy) बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में तीन जिलों से 12 हजार रुपये इनामी आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है। Barmer News

पकड़ा गया डोडा पोस्त एवं ट्रक

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में झारखंड के रांची से डोडा पोस्त तस्करी कर बाड़मेर लाया जा रहा है। सूचना पर एसएचओ ग्रामीण व डीएसटी प्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में थाना कल्याणपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सरहद डोली में नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी में जोधपुर की तरफ से आ रहे सन्दिग्ध ट्रक को रुकवा तलाशी में 191 कट्टों से कुल 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत ट्रक सवार देवाराम जाट निवासी पोषाल थाना शिव व प्रकाश जाट निवासी खोखा थाना बागोड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार कर किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने नशे की यह खेप जालौर के खारी गांव निवासी तस्कर हनुमान जाट के लिए लाना बताया। आरोपी देवाराम जिला बाड़मेर व जैसलमेर से 5-5 हजार एवं जिला बालोतरा से 2 हजार का इनामी है, इसके विरुद्ध चोरी के पांच मुकदमे दर्ज है। Barmer News

वाहन चोरी से अपराध की दुनिया में आया देवाराम

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि देवाराम वाहन चोरी से अपराध की शुरुआत की। बाड़मेर, जैसलमेर तथा बालोतरा में ट्रैक्टर की व अन्य छोटी-मोटी चोरी किया करता था। फरारी के दौरान यह डोडा पोस्त तस्करों के संपर्क में आया और उनके साथ बड़े पैमाने पर झारखंड से पश्चिम राजस्थान में डोडा पोस्त की तस्करी के गिरोह के संचालन में सहयोगी बना। झारखंड के नक्सली प्रभावित क्षेत्र में दो-तीन महीने रह कर वहां के स्थानीय तस्करों से संपर्क कर डोडा पोस्त की सप्लाई करने लगा। Barmer News

आरोपी न आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस तथा स्वर्णिम चतुर्भुज एक्सप्रेस वे पर भारी ट्रैफिक का फायदा उठा ट्रक से डोडा पोस्त की सप्लाई शुरू कर दी। हर बार गाड़ी व रूट बदल बदल कर तस्करी करता था। राजस्थान में प्रवेश होते ही इनका साथी प्रकाश पूनिया निवासी लापुणन्दड़ा ट्रक को एस्कॉर्ट करते हुए पुलिस नाकाबंदी की जानकारी देता रहता।

यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजस्थान सबसे चर्चित प्रदेश