मिनी ट्रक व कार में जोरदार भिड़ंत, चार की मौत

मृतकों में मां-बेटी भी शामिल

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गोगामेड़ी के नजदीकी गांव जोगीवाला के पास मिनी ट्रक व कार की हुई जोरदार भिड़ंत में गंभीर घायल कार चालक व एक महिला की भी मौत हो गई। इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर घायल कार चालक ने हिसार ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि गंभीर घायल कार सवार महिला ने हिसार के सपरा हॉस्पीटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिले की भिरानी पुलिस ने शनिवार को चारों शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिए। इस संबंध में भिरानी थाने में मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी से धोक लगाकर शुक्रवार शाम गाजियाबाद जा रहे श्रद्धालुओं की कार गांव जोगीवाला बस स्टैंड के पास मिनी ट्रक से जा टकराई। इससे कार सवार महिला कविता उर्फ सोनू (25) पत्नी विक्की व उसकी पुत्री काके उर्फ किट्टू (5) की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजो (40) पत्नी संतु, पूजा (19) पुत्री मुनेलाल, रितिका (13) पुत्री विनोद, संतु (40) पुत्र खुशीराम वाल्मीकि, जयकुमार (21) पुत्र संतु, राहुल (20) पुत्र संतु निवासी पप्पू कॉलोनी, गली नंबर तीन, शाहबाद, गाजियाबाद (यूपी) व दिल्ली निवासी ड्राइवर राहुल (27) घायल हो गए। मिनी ट्रक सवार हरपाल पुत्र राजेन्द्र कुम्हार निवासी हांसी, प्रदीप पुत्र रोहताश, शोमवीर पुत्र तिलोकराम, धर्मंेद्र पुत्र मंगतराम धानक, भूप पुत्र रोहताश लुहार, सुरेश पुत्र जगराम लुहार निवासी भेरिया जिला हांसी के भी चोटें आई। मिनी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मिनी ट्रक चालक पर मामला दर्ज

इस संबंध में भिरानी पुलिस ने मिनी ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सतवीर (70) पुत्र भरता वाल्मीकि निवासी शाहबाद जिला गाजियाबाद (यूपी) ने रिपोर्ट दी कि उनका परिवार छह गाड़ियों में आठ अगस्त को गोगामेड़ी धोक लगाने आया था। शुक्रवार को शाम करीब साढ़े तीन बजे जब वे वापिस गांव जा रहे थे तो गांव जोगीवाला के पास मिनी ट्रक नंबर एचआर 39 सी 4498 के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए कार में टक्कर मार दी। इससे कविता व किट्टू की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर राहुल ने हिसार ले जाते समय व राजो ने हिसार में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया तथा पांच अन्य घायल हो गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।