भारतीय जेलों से 39 पाक कैदी रिहा

अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते वापिस भेजा

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पाकिस्तान के 39 नागरिक भारतीय जेलों से रिहा होने के बाद बुधवार दोपहर अटारी-वाघा सीमा के रास्ते वतन के लिए रवाना हो गए। इनमें से 33 कैदी गुजरात की भुज जेल से, अलवर जेल से दो, अमृतसर की जेल से तीन तथा एक कैदी मध्य प्रदेश की जेल से रिहा होने के बाद अटारी सीमा पर पहुंचे थे।

एक दंपत्ति को उनके सात बच्चों सहित 2015 में गुजरात बार्डर पर पकड़ा गया था, जबकि पाक का अकबर दुरार्नी फेसबुक पर भारतीय युवती से दोस्ती के बाद शादी करने पहुंचा था। पुलिस ने इन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। इनमें से कुछ कैदियों को सजा पूरी होने के कई महीनों बाद रिहाई मिली है।

बुधवार सुबह करीब 11 बजे ही इन्हें ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) अटारी लाया गया। कस्टम और इम्मीग्रेशन विभाग ने डाक्यूमेंटरी जांच के बाद बीएसएफ को सौप दिया। जहां बीएसएफ के सहायक कमांडेंट संजय कुमार ने इन पाक कैदियों को पाक रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया।