यूपी गेट पर किसानों ने तोड़े बैरीकेड, पुलिस लाठी चार्ज में 30 किसान घायल

Police Sticks Charging Broke At Farmers' Gate At UP Gate

यूपी गेट पर किसानों द्वारा बैरीकेड तोड़ने पर पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया है। साथ ही पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसु गैस के गोले और रबर बुलेट का भी इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले पुलिस ने बैरीकेड तोड़ने से रोकने के लिए किसानों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था। बावजूद किसान नहीं माने और ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरीकेड़ तोड़ दिए। काफी संख्या में किसान दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं। लाठी चार्ज के जरिए पुलिस किसानों को यूपी की सीमा में वापस खदेड़ रही है। बताया जा रहा है कि लाठी चार्ज और रबर बुलेट से अब तक तकरीबन 30 किसान घायल हो चुके हैं। पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने पर ज्यादातर किसान फिर से यूपी गेट पर जाकर बैरिकेड के सामने बैठ गए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो