नियमित बिल भरने वाले गांवों को 24 घंटे बिजली

  • उत्तर एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने तैयार किया प्लान

YamunaNagar/Kurukshetra, SachKahoon News: जो गांव अपने गांव के सभी मीटर घर से बाहर लगवाएंगे, बिजली चोरी नहीं करेंगे, नियमित बिल का भुगतान करेंगे और जिनका लाइन लोस 8 से 10 प्रतिशत होगा ऐसे गांवों को 15, 21 व 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। बिजली विभाग ने ऐसा प्लान तैयार कर लिया है। उत्तर एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन शत्रुजीत सिंह कपूर सोमवार को यहां यमुनानगर में बिजली सम्मेलन को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समिति बनाई गई है जो नियमित बिजली बिल भरने वालों को सरकारी सुविधाओं में विशेष लाभ देने के सम्बंध में अपना सुझाव देगी। वहीं कुरुक्षेत्र में एक बिजली सम्मेलन को सम्बोंधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली बचत करने के अलावा सौर उर्जा को अपना कर प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में सुदृढ़ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हजारों लोगों की मांग को देखते हुए जुमार्ना माफी योजना तथा खराब व छेड़छाड़ किए मीटरों की स्वैच्छिक घोषणा योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया। लोग इस योजना का 31 दिसंबर तक फायदा उठा सकते हैं। इसके बाद उपभोक्ताओं को कोई लाभ या माफी योजना का फायदा नहीं दिया जाएगा। इसके बाद बिजली विभाग सख्ती के साथ काम करेगा।

सरपंच व पार्षद करें सहयोग
चेयरमैन ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में करीब 60 प्रतिशत लोगों का साल में केवल 1296 रुपए बिजली बिल न्यूनतम दर पर आता है और 10 प्रतिशत लोग औसत दर पर बिल भर रहे हैं। सरकार ने औसत व अन्य उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए नई योजना को लागू किया है। इस समय लोगों को तमाम सरकारी सुविधाओं व नक्शा पास या लाईसैंस आदि के लिए बिजली विभाग की एनओसी लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के खुशहाल क्षेत्र हंै फिर भी ग्रामीण क्षेत्र के 98 फीडरों में करीब 60 प्रतिशत लाइन लास हो रहा है। इसको रोकने के लिए सभी सरपंचों व पार्षदों के साथ मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे। इस कार्य में बिजली की बचत करनी होगी, एलईडी के प्रयोग करना होगा, घरों में बिजली बचत वाले पंखों का प्रयोग करना होगा, आदि बातों पर अमल करना होगा।