231 विद्यार्थियों को पढ़ा रहा केवल एक अध्यापक

Students, Study, Teacher, Worried, School, Punjab

चिंतन: विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

  • 9 पोस्टों में 8 रिक्त
  • एक सप्ताह में अध्यापकों की कमी पूरी न की तो संघर्ष शुरू करेंगे: मैनेजमैंट

झुनीर(गुरजीत सिंह)। पंजाब की अकाली भाजपा सरकार ने चाहे पंजाब को शिक्षा के स्तर पर ऊपर लेजाने का दस साल दावा किया परंतु उसके कार्यकाल में गांव झेरियांवाली के हाई स्कूल में अध्यापकों के पड़े रिक्त पदों की पूर्ति नहीं हुई।

सत्ता बदल गई परंतु इस स्कूल के हालात अब भी वैसे के वैसे ही हैं। अध्यापकों की कमी होने के कारण स्कूल मैनेजमेंट ने संघर्ष शुरू करने की चेतावनी दी है। स्कूल मैनेजमेंट समिति, पीटीए समिति की चेयरमैन व गांव की सरपंच सुखपाल कौर ने बताया कि हाई स्कूल में 6वीं कक्षा से 10वीं कक्षा तक विद्यार्थियों की संख्या 231 है। इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सिर्फ 1 ही अध्यापक को तैनात किया है।

उन्होंने बताया कि स्कूल में कुल 9 पदों में 8 पद रिक्त पड़े हैं। एक अध्यापक 231 विद्यार्थियों को नहीं पढ़ा सकता। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कई सालों से पढ़ाई के क्षेत्र में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए कई सालों से इस गांव के व्यक्ति उच्च शिक्षा हासिल करने से भी वंचित रह जाते हैं। इस मौके कैप्टन कृष्ण सिंह, सरपंच सुखपाल कौर, गुरदीप सिंह, हरबंस सिंह, प्रिथी सिंह पंच, राम सिंह पंच आदि विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।

अभिभावकों ने पिछले वर्ष जड़ा था स्कूल को ताला: चेयरमैन

चेयरमैन ने बताया कि पिछले साल भी स्कूल समिति व विद्यार्थियों के माता-पिता ने मजबूर होकर पिछले साल भी स्कूल को ताला लगा दिया था। उस मौके विभाग ने छह अध्यापक भेज दिए थे परंतु कुछ समय बाद ही यह अध्यापक अपनी बदली कराकर यहां से चले गए।

इस संबंधी नगर पंचायत स्कूल मैनेजमेंट समिति व विद्यार्थियों के अभिभावकों शिक्षा विभाग को चेतावनी देते कहा कि यदि इस स्कूल में एक सप्ताह के अंदर अध्यापकों की कमी को पूरा न किया तो वह अपना संघर्ष शुरू करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।