23 पेटियां देसी शराब बरामद

Indigenous, liquor, SSP, DSP, Anti Social Elements, Punjab

आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज

अबोहर (नरेश बजाज)। जिला फाजिल्का के एसएसपी केतन पाटिल बलिराम, एसपी अबोहर अमरजीत सिंह, डीएसपी गुरविंदर सिंह द्वारा पंजाब को नशा मुक्त करने व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत थाना बहाववाला के प्रभारी बलकार सिंह के नेतृत्व में सीतो चौकी प्रभारी बलजीत सिंह तथा हैड कांस्टेबल मुख्तियार सिंह तथा अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त बिश्नपुरा की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक कार डीएल 04 सीएम 7680 आती दिखाई दी।

शक के आधार पर गाड़ी को रोककर तालाशी ली तो गाड़ी में से 23 पेटियां देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज कुमार पुत्र राम भगवान वासी संत नगरी गली नं 1 अबोहर के रुप में हुई है।

आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया गया है। ठेकेदार जयदीप मान का कहना है कि अबोहर में अवैध रुप से सरेआम बिक्री चल रही है। जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। पुलिस प्रशासन तथा एससाईज विभाग उन्हें किसी प्रकार से सहयोग नहीं कर रहे, जिसके चलते शराब सरेआम शहर में बिक रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।