लीबिया में 2011 हत्या मामला: 45 लोगों को मौत की सजा

Tripoli Libya

2011 लीबिया  (Tripoli Libya) में हत्या का मामला

त्रिपोली (एजेंसी)। लीबिया (Tripoli Libya) की एक अदालत ने वर्ष 2011 के विद्रोह के समय राजधानी त्रिपोली में नरसंहार करने वाले 45 लोगों को मौत की सजा सुनायी है। लीबिया के न्याय मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।

न्याय मंत्रालय के बयान में हालांकि मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है लेकिन न्याय मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि यह मामला लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से हटाने और राजधानी त्रिपोली से बाहर किये जाने के बाद उनकी वफादार सेना द्वारा की गयी हत्याओं से जुड़ा है। कम से कम 20 लोगों की हत्या के इस मामले में 45 लोगों को मौत की सजा, 54 को पांच वर्ष की जेल की हुई है जबकि 22 को बरी कर दिया गया है। अदालत के निर्णय के समय प्रतिवादी पक्ष के वकील और आरोपियों के संबंधी न्यायालय में ही उपस्थित थे। मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल की ताजा वार्षिक रिपार्ट में लीबिया की न्यायिक व्यवस्था को खराब मानकर कहा गया कि वर्ष 2011 से अब तक बहुत से लोगों को बिना किसी कानूनी वैधता के हिरासत में रखा गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।