यमन में गृह युद्ध के दौरान 201 बच्चे मारे गए

Death, Children, Civil War, Yemen

तीस लाख से अधिक बेघर

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार यमन में गृह युद्ध के दौरान इस वर्ष 201 बच्चे मारे गए हैं। यमन में यूनीसेफ की प्रतिनिधि मेरिटक्सेल रेलानो ने कल ट्वीट कर कहा कि यमन में 2017 में 201 बच्चे मारे गये गये हैं जिनमें 152 तथा 49 लड़कियां हैं। सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने शुक्रवार को सादा प्रांत में हवाई हमले किए जिसमें छह बच्चों तथा तीन महिलाओं की मौत हो गई थी।

सुश्री रेलानो ने इस हमले की निंदा की थी। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के मुताबिक पिछले दो साल में यमन में दस हजार से अधिक नागरिक मारे गए हैं तथा तीस लाख से अधिक बेघर हुए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।