देश में कोरोना के 1837 सक्रिय मामले शेष

Omicron Variant sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अनवरत बढ़ोतरी से सक्रिय मामले 1,837 रह गये हैं और रिकवरी दर शून्य प्रतिशत पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.62 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,837 रह गए हैं और इसी अवधि में 85 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोविड से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,51,610 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।

स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,753 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।