चुनाव ड्यूटी से बच रहे 18 अधिकारी गिरफ्तार

Officials, Arrested, Election Duty, Punjab

जालंधर (एजेंसी)।

पिछले चुनावों में रिजर्व चुनाव ड्यूटी से बचने का फॉर्मूला इस बार धोखा दे गया। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने बड़ी ही चतुराई से ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर भी चुनाव ड्यूटी से बचने की कोशिश कर रहे 18 अधिकारियों व मुलाजिमों को मौके पर ही थाना शाहकोट के एसएचओ को बुलाकर गिरफ्तार करा दिया। अचानक हुई इस गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्हें बचाने के लिए थाने में देर रात तक जमघट लगा हुआ था।

रविवार को डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने सभी 236 पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के बाद रिजर्व पोलिंग स्टाफ की उपस्थिति भी अपनी मौजूदगी में ही दर्ज कराई। इनमें से कुछ अधिकारी व मुलाजिम पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पब्लिक हाईस्कूल में पहुंचने के बावजूद बार-बार मंच से एनाउंस करने के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे थे। सभी की उपस्थिति दर्ज होने के बाद डीसी को उपस्थिति दर्ज कराने वालों की तुलना में मौके पर ज्यादा लोग बैठे दिखाई दिए।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।