अब हर उत्सव पर होगी ‘काऊ मिल्क पार्टी’

Welfare Work, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Cow Milk Party

मानवता भलाई का 131वां कार्य शुरू | Cow Milk Party

सरसा। गौ माता के संरक्षण के लिए पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रविवार को शाह सतनाम जी धाम में रूहानी सत्संग दौरान साध-संगत से आह्वान किया कि परिवार में खुशी के अवसर पर शादी-विवाह, जन्मदिन, वर्षगांठ आदि पर ‘काऊ मिल्क पार्टी’ (Cow Milk Party) का आयोजन किया जाए।

इस पर साध-संगत ने हाथ उठाकर इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का प्रण लिया। डेरा सच्चा सौदा ने इस कार्य को 131 वें मानवता भलाई कार्य के रूप में अपनाया है। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के लिए अब से पूर्व 130 कार्य जोर-शोर से चलाए जा रहे हैं।

पूज्य गुरू जी ने इस दौरान फरमाया कि परिवार में बच्चे के जन्मदिन पर, शादी के दौरान तथा ऐसे अन्य उत्सव में काऊ मिल्क पार्टी की जाए तो इससे गऊ माता का और सम्मान बढ़ेगा। गाय के दूध को ऐसे अवसरों पर आईसक्रीम, मलाई, मक्खन या अन्य पकवान के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।